जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही, 6 डम्पर, 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही, 6 डम्पर, 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पूरे जिले में कार्यवाही जारी है।

जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम दिवेश मरकाम ने बताया है कि 28 मई 2024 को राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं खनिज विभाग द्वारा जांच के दौरान ग्राम-मनवाड़ा, तहसील माखननगर से रेत का अवैध परिवहन करते हुए, 4 डंपर एमपी 04 जेडएक्स 6815, एमपी 04एचई 5836, एमपी 04 जेडएक्स 8846, एमपी 04 जेडव्ही 3574 एवं माखननगर से गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक एमपी 04 एचई 5138 को जब्त कर पुलिस थाना माखननगर की अभिरक्षा रखा गया है।

तहसीलदार नर्मदापुरम शहरी द्वारा मालाखेड़ी नर्मदापुरम से रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली स्वराज-735 बिना नंबर को जब्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम में खड़ा किया तथा 29 मई 2024 को माखननगर रोड़ ग्रीन पार्क के पास से रेत का अवैध परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक-एमपी 05 जी-8564 को जब्त कर आरटीओ कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सिवनीमालवा सरोज परिहार ने 03 ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

उक्त कार्यवाहियों में नीता कोरी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नर्मदापुरम, सरोज परिहार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनी मालवा, संतोष मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक परिवहन, श्रीमती निशा चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम, खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, श्रीमती पिंकी चौहान, कृष्णकांत सिंह परस्ते एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। जब्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!