स्टेशन पर स्थापित होंगे ऑन लाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म

स्टेशन पर स्थापित होंगे ऑन लाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म

– अब स्टेशन पर करें बौद्धिक क्षमताओं का उपयोग
– प्रमोशन, लीड जनरेशन कियोस्क एवं स्टैन्डी
– मानव संसाधन विकास की दिशा में नई पहल
इटारसी। रेल मण्डल रेल प्रशासन नित नई अवधारणाओं के साथ विकासात्मक एवं अभिनव पहल की तरफ अग्रसर है। इसी दिशा में कार्य करते हुए मण्डल द्वारा शैक्षिक मंच की तलाश करने वाले छात्रों के फायदे के लिए गैर किराया राजस्व नीति के तहत मण्डल के भोपाल (Bhopal), विदिशा (Vidisha) और होशंगाबाद (Hoshangabad) स्टेशनों पर ऑन लाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म (Online Education Platform), प्रमोशन (Promotion) तथा लीड जनरेशन कियोस्क (Lead Generation Kiosk) और स्टैंडी (Standee) स्थापित करने के लिए निजी पार्टी बाईजूस (Byju’s) जो कि देश की अग्रणी ऑन लाइन शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी है, उसको आदेश जारी किया है। इस अवधारणा से उन छात्रों को फायदा होगा जो एक शैक्षिक मंच की तलाश कर रहे हैं। स्टेशन पर प्रदर्शित ये कियोस्क और स्टैंडी छात्रों को सहायता प्रदान करेंगे। परामर्श सत्र पूरी तरह से नि:शुल्क है। मंडल के इस प्रयास से भोपाल के साथ-साथ अन्य छोटे शहरों के छात्रों को भी देश की इस अग्रणी कंपनी के ऑन लाईन प्लेटफॉर्म की जानकारी अपने शहर में प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!