– नपाध्यक्ष चौरे ने की नागरिकों से शामिल होने की अपील
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में आयोजित स्वच्छ इटारसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अब केवल दो दिन शेष हैं। यह प्रतियोगिता 6 दिसंबर को अटल पार्क में आयेाजित होगी। इसमें शामिल होने के लिए 4 दिसंबर तक प्रविष्ठियां देनी होगी।
प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण में स्कूल और कॉलेज के बच्चों के साथ आमजन भी सहभागी बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें नगर पालिका परिषद (Municipal Council) द्वारा करायी जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभानी होगी। वे नगर के लोगों को अपना शहर साफ-स्वच्छ रखने का संदेश दे सकते हैं।
– पोस्टर/ड्राइंग, जिंगल, फिल्म, भित्ति चित्र और नुक्कड़ नाटक
6 दिसंबर 2022 को होने वाली प्रतियोगिताओं में होम कम्पोस्टिंग, इटारसी रहेगा नंबर वन, थ्री आर रिड्यूस, रीयूज और रिसायकिल, मेरा थेला मेरे साथ, गीला कचरा-सूखा कचरा, डस्टबिन का प्रयोग, पॉलिथिन मुक्त शहर, स्वच्छ नदी-नाले जैसे विषयों पर पोस्टर-ड्राइंग, जिंगल, लघु फिल्म, भित्ति चित्र और नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देना होगा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए और तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए के अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र मिलेंगे।
प्रतियोगिता के नियम
– ये सभी प्रतियोगिताएं केवल इटारसी नगर पालिका सीमा क्षेत्र के प्रतियोगियों के लिए ही हैं।
– प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगी को अपनी एंट्री www.itarsinagarpalika.org पर जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 प्रतियोगिताएं पर क्लिक करके फार्म को भरना होगा।
– आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर रहेगी।
– प्रतियोगिता में उन्हीं को शामिल किया जाएगा जो उपरोक्त तरीके से प्रविष्ठि भरेंगे, जो ऑनलाइन होगा।
– ऑफलाइन प्रविष्ठियां मान्य नहीं की जाएंगी।
– ड्राइंग प्रतियोगिता में स्टुडेंट कैटेगरी और ओपन फॉर आल कैटेगरी।
– शेष प्रतियोगिताओं में आयु का कोई बंधन नहीं रहेगा।
– ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतियोगी को ड्राइंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री स्वयं ही लाना होगा।
– नुक्कड़ नाटक के लिए अधिकतम 10 मिनट का समय।
– लघु फिल्म के लिए अधिकतम 6 मिनट का समय, लघु फिल्म स्वरचित होना जरूरी है।
– जिंगल और लघु फिल्म के वीडियो नगर पालिका के वाट्सअप नंबर 8989005599 पर अपलोड किये जा सकेंगे।
– शेष तीन प्रतियोगिता ड्राइंग, भित्तिचित्र और नुक्कड़ नाटक अटल पार्क में होंगे।
– प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-8085841764 और 9827985826 पर संपर्क किया जा सकता है।
इनका कहना है
6 दिसंबर से स्वच्छता संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता होगी। हमारा नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन प्रतियोगिता में शामिल होकर स्वच्छता संबंधी संदेश दें और प्रशासन का सहयोग करें। प्रतियोगिता में सभी नागरिक, स्कूल-कॉलेज स्टुडेंट भाग ले सकते हैं। हमें शहर को स्वच्छ बनाना है।
पंकज चौरे, नपाध्यक्ष
– अपने शहर की स्वच्छता के लिए नागरिकों को बड़ी संख्या में आगे आकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। नागरिकों की भागीदारी के लिए ही स्वच्छ इटारसी प्रतियोगिता करायी जा रही है। अधिक से अधिक नागरिकों को इनमें भाग लेना चाहिए। 4 दिसंबर अंतिम तिथि है।
हेमेश्वरी पटले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी