‘ओपन बुक सिस्टम परीक्षा’ पर ऑनलाइन जानकारी दी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। पं.रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन(Pt. Ramlal Sharma College Of Education) में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर(B.Ed. 4th Semester) के विद्यार्थियों को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय(Barkatulla University)द्वारा संचालित ‘ओपन बुक सिस्टम परीक्षा’ विषय पर ऑनलाइन जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रिंस जैन(Dr. Prince Jain) ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया। सुझाव भी आये कि स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातक द्वितीय वर्ष/सेमेस्टर के विषयवार एवं प्रश्न पत्रवार प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत तथा वर्तमान के आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत जोड़कर उसे वर्तमान सत्र का प्राप्तांक मानते हुए परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए आगामी वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाये, साथ ही अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट के लिए प्रश्न पत्र का निर्माण एवं प्रेषण, असाइनमेंट जमा करना, मूल्यांकन पद्धति, परीक्षा परिणाम घोषित करने की पद्धति आदि पर जानकारी प्रदान की गई। ये सभी जानकारी मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र द्वारा 13 अगस्त को प्रेषित आदेश में प्रदान की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!