शांतिधाम में लगी ओपन जिम, नगर पालिका अध्यक्ष का आभार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में नगर पालिका परिषद के द्वारा चिल्ड्रन पार्क (children park) के भीतर ओपन जिम (open gym) की तीन मशीनें लगाई गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chourey) ने ओपन जिम हेतु मशीनें उपलब्ध कराई है। इसके पूर्व से चिल्ड्रन पार्क में झूले, फिसल पट्टी एवं डबल बार, सिंगल वार मौजूद है।

शांति धाम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, सचिव रवि जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल एवं कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

आसपास के क्षेत्र के गरीब बच्चे प्रतिदिन सुबह और शाम चिल्ड्रन पार्क में आते हैं। निश्चित ही ओपन जिम की मशीनें आ जाने के बाद बच्चे व्यायाम कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!