साथी अधिवक्ता पर मामला दर्ज करने का विरोध

साथी अधिवक्ता पर मामला दर्ज करने का विरोध

वकीलों ने दिया टीआई को ज्ञापन

इटारसी। अधिवक्ता संघ (Advocates Association) ने अपने साथी वकील पर पुलिस थाने में दर्ज मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए टीआई को एक ज्ञापन सौंपा है। संघ के ज्ञापन में कहा है कि थाना इटारसी में शिकायतकर्ता रवि डेविड (Ravi Devid) की पत्नी ने एक शिकायत दर्ज करायी है जिसमें संघ के सदस्य संदीप वर्मा (Sandeep Verma) का नाम भी दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता के परिजन एवं मनीष मेहतो के परिजनों के मध्य संपत्ति को लेकर गंभीर विवाद लंबे समय से है। संदीप वर्मा का इस विवाद से कोई संबंध नहीं है। वह मनीष मेहतो का साला है और केवल रंजिशवश संदीप वर्मा का नाम रिपोर्ट में लिखाया है।
अधिवक्ता संघ का कहना है कि 20 दिसंबर को संदीप वर्मा दोपहर 1 बजे तक अपने निवास दीवान कालोनी में था तथा इस समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अपने पक्षकार हरिओम राजपूत, निवासी दीवान कालोनी व पड़ोसी दायसागर, अधिवक्ता पंकज पटेल के साथ थे। इसकी पुष्टि उनके मोबाइल से की जा सकती है। संदीप वर्मा के खिलाफ दबाव बनाने झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है और बिना किसी जांच के अधिवक्ता के विरुद्ध अपराध पंजीब। किया है। इस मामले की सूक्ष्म जांच कर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, अन्यथा अधिवक्ता संघ आंदोलन करेगा।
इधर इस मामले में शिकायतकर्ता के पति मनीष मेहतो के खिलाफ भी शिकायत लेकर नरेन्द्र नगर 12 बंगला के लोग पहुंचे और कहा कि मनीष पुलिस की वर्दी में आकर धमकी देता है। यहां की निवासी सुशीला कैथवास ने कहा कि मनीष ने हमारी जमीन से करीब तीन फुट का हिस्सा दबा लिया है। युवक आशीष राव ने कहा कि वे भी मनीष से काफी परेशान हैं। हम आवेदन देने आए हैं। मेरी मां को मारा है, जिसका प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में टीआई रामस्नेह चौहान ने बताया कि कल संगीता पति मनीष मेहतो, 12 बंगला और प्रफुल्ल पति रवि डेविड का भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले में संदीप वर्मा का नाम भी शिकायत में लिखाया है, इसके खिलाफ आज वकीलों ने आकर ज्ञापन दिया है, कि संदीप वर्मा इसमें नहीं थे। पुलिस जांच जारी है, जांच के बाद जो भी बातें सामने आएंगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!