
अपने आवास में मिला आर्डनेंस कर्मचारी का शव
इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) आवासीय क्षेत्र (Residential Area) में स्थित आवास टाइप सी (Type C) में आज एक आर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी का शव मिला है। पड़ोसियों ने बदबू आने पर पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) को इसकी सूचना दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को ऑर्डनेंस फैक्ट्री के टाइप सी के क्वार्टर में एक शव मिला है। उसकी पहचान सुनील कुमार उईके के रूप में हुई है, वह इसी आवास में रहता था। पुलिस के अनुसार उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार कमरे से बदबू आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पथरोटा टीआई प्रवीण चौहान के अनुसार कर्मचारी शराब पीने का आदी था। उसके घर में कोई नहीं था, और वह कुछ दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था। घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम (FSL Team) भी पहुंची थी। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।