जनपद उपाध्यक्ष ने ग्राम भट्टी में समस्याएं देखीं, निराकरण कराया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज जनपद उपाध्यक्ष केसला (Kesla) श्रीमती अर्चना महतो ने ग्राम भट्टी (Gram Bhatti) के हर वार्ड में जाकर रोड नाली अन्य समस्याओं पर चर्चा की, हैंडपंप (Hand Pump) खराब होने की समस्या मिलने पर तुरंत अधिकारियों को बुलाकर नल सुधार का काम चालू करा दिया। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक गांव हर एक समस्या सुधारने का प्रयास किया जाएगा। प्रत्येक गांव जा जाकर निरीक्षण किया जाएगा, जो भी काम अधूरे पड़े हुए हैं या नहीं हो पाए, उनको किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कमल वर्मा, उपसरपंच सुरेंद्र महाला, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष श्याम गालर, युवा नेता सत्यम चौधरी, कार्तिक वर्मा, चंदन व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!