नर्मदापुरम। राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नर्मदापुरम (Narmadapuram) में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।
बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही बालिकाओं को पुरस्कृत किया। बालिकाओं को श्रीमती लता नागराज (Mrs. Lata Nagaraj), पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास ने माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी। बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचार्य अर्चना मिश्रा (Archana Mishra) ने बालिकाओं से राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में चर्चा की।
चर्चा के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही बालिकाओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता सिंह (Mrs. Sunita Singh) शिक्षिका, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रीति यादव (Mrs. Preeti Yadav) परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम शहरी ने आभार प्रदर्शन किया।