इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) क्रमांक- 2 सीपीई इटारसी (CPE Itarsi) में 9 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 (15 जून 2023 से 21 जून 2023) के अंतर्गत प्रथम दिवस आज योग का इतिहास, महत्व, मूलभूत आसन एवं लाभ विषय पर विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संगोष्ठी, कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं सहभागी रहे। इस संगोष्ठी में विद्यालय के एमएल राठौर (ML Rathore) उप प्राचार्य, आलोक मिश्र (Alok Mishra) वरिष्ठ शिक्षक, अजित कुमार (Ajit Kumar) व अतुल गुप्ता ( Atul Gupta) आदि शिक्षक वक्ताओं ने योग दिवस पर अपने वक्तव्य के माध्यम से योग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।