हमारी सरकार दोबारा लायी संबल : नपाध्यक्ष चौरे

हमारी सरकार दोबारा लायी संबल : नपाध्यक्ष चौरे

– राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी स्व. आदर्श हरदुआ की मां को मिले संबल के जरिए 4 लाख रुपये
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister’s Public Service Campaign) का कार्यक्रम पंडित भवानीशंकर मिश्र ऑडिटोरियम (Pandit Bhavanishankar Mishra Auditorium) में आयोजित हुआ।
यहां महिला स्वसहायता समूहों को ऋण वितरण, विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाएं संबल, पीएम आवास (PM Awas), प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना (Prime Minister’s Street Vendor Self-Reliant Fund Scheme), सामाजिक न्याय विभाग (Social Justice Department) की पेंशन योजना (Pension Scheme), लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana), आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को योजना राशि व प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्योपुर में आयोजित महिला स्वसहायता समूह के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यहां एलईडी के माध्यम से देखा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, पार्षद शिवकिशोर रावत, प्रशांत दीक्षित, मयंक मेहतो, डॉ नीरज जैन, जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी, राहुल चौरे, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, मीरा यादव, नाजिया बेगम, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, कुंदन गौर, अमित विश्वास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, महिला मोर्चा पुरानी इटारसी अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक प्रतिनिधि गल्र्स कॉलेज नरेश मेघानी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार राजीव कहार, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश राजपूत, एई मीनाक्षी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

कांग्रेस सरकार ने बंद किए थे संबल

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने संबल, श्रमिक कार्डधारक ऐसे हितग्राही जिनकी मौत हो गई थी, उनके परिजनों को योजना का लाभ देते हुए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। संबोधित करते हुए कहा, 15 महीने की कांग्रेस ने संबल योजना, श्रमिक कार्ड पूरे प्रदेश में बंद किए थे, इटारसी में ही 5 हजार श्रमिक कार्ड व इससे अधिक संबल कार्ड बंद किए थे। हमारी सरकार ने दोबारा संबल योजना व श्रमिक कार्ड योजना प्रारंभ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरीफ करते हुए कहा कि देश एक बार पुन: सोने की चिडिय़ा बनने की ओर अग्रसर है। आज गरीब भी चैन की नींद सोता है, उसे पता कोई बीमार हुआ तो आयुष्मान भारत कार्ड से बड़ी अस्पताल में निशुल्क उपचार हो जाएगा। किसी की असमय मौत हो जाती है तो परिवार को आर्थिक सहायता पीएम बीमा योजना से मिल जाती है, संबल हितग्राही को मुख्यमंत्री संबल योजना से 2 लाख रुपये की सहायता मिल जाती है। स्वरोजगार के लिए लोन आसानी से मिल रहा है। गरीब पक्के आवास में पीएम आवास योजना के कारण रह पा रहा है, जब उसे पीएम आवास योजना के तहत बने मकान की चाबी मिलती तो उसके चेहरे पर जो मुस्कान आती है खुशी है उसकी कोई कीमत नहीं आंकी जा सकती। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने योजनाओं की जानकारी दी।

इतने हितग्राहियों को लाभान्वित किया

इन योजना में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे व अतिथियों ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल के 11 हितग्राही परिवार को मृत्यु पश्चात सहायता अनुग्रह राशि 24 लाख रुपये प्रदान की गई। वहीं 34 हितग्राहियों को संबल कार्ड, प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के 312 हितग्राहियों में से 50 हजार ऋण राशि श्रेणी में 3 हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपये राशि, 20 हजार वर्ग श्रेणी में 268 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपये ऋण राशि, 10 हजार रुपये वर्ग श्रेणी में 37 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये ऋण राशि प्रदान की गई। इसी तरह महिला स्वसहायता समूहों में से बंधन स्वसहायता समूह को बिस्टिक व स्नैक्स पैकिंग व्यापार के लिए 2 लाख 10 हजार रुपये, विधि स्वसहायता समूह को बडी व पापड उत्पादन के लिए 1 लाख 10 हजार रुपये, खाटूश्याम स्वसहायता समूह ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के व्यवसाय के लिए 2 लाख 5 हजार रुपये, रोशनी स्वसहायता समूह को पैरदान निर्माण एवं पानीपुरी विक्रय के लिए 1 लाख 12 हजार रुपए व लीला स्वहायता समूह को अगरबत्ती निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की ऋण सहायता दी गई। वहीं लाडली लक्ष्मी योजना के 40 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, पेंशन हितग्राहियों 47 को प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना हितग्राहियों को गैस चूल्हे व किट, एनयूएलएम योजना के तहत स्किल प्रशिक्षण लेने वाले 40 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, खाद्यान पात्रता पर्ची 46 हितग्राहियों को दी गई, आयुष्मान भारत योजना के 647 हितग्राहियों को कार्ड।

दिवंगत हॉकी खिलाड़ी के परिवार को 4 लाख की मदद

  • राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी आदर्श हरदुआ की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद उनके पिता आलोक का भी निधन हो गया। परिवार बेहद गरीब है, आदर्श की मां विमला हरदुआ परिवार का पालन पोषण खुद काम करके करती हैं। उन्हें आज मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल अनुग्रह सहायता की 4 लाख रुपये राशि स्वीकृत हुई है, जल्दी ही यह राशि उनके खाते में आ जाएगी। सभापति गीता देवेंद्र पटेल ने बताया कि नाला मोहल्ला बजरंगपुरा में परिवार रहता है, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के माध्यम से उन्हें संबल योजना का लाभ तत्काल प्राप्त कराया है। आदर्श की मां विमला ने कहा बुरे वक्त में 4 लाख रुपये की सहायता मिलना काफी राहत देता है, वे परिवार को अब ठीक तरीके से पोषित कर पाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को धन्यवाद दिया है।
Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!