नर्मदापुरम। श्रीगंगानगर (Sriganganagar) राजस्थान (Rajasthan) में हाल ही में आयोजित वेस्ट जोन सीबीएसई जूडो प्रतियोगिता (West Zone CBSE Judo Competition) में समेरिटन्स स्कूल (Samaritans School) के जूडो खिलाड़ी पलक बैस (Palak Bais) ने रजत पदक अर्जित किया।
पलक का चयन राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। साथ में ऋषिका राजपूत, चारु चिचाम, तन्वी चौहान, शुभांशु यादव ने कांस्य पदक अर्जित किया।
इस उपलब्धि राहुल व्यास, समेरिटन्स विद्यालय के संचालक डॉ आशुतोष कुमार शर्मा (Dr. Ashutosh Kumar Sharma), प्राचार्य प्रेरणा रावत (Prerna Rawat), सचिन खम्परिया (Sachin Khamparia), कोच वैशाली तिवारी (Vaishali Tiwari) ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।