28 को होने वाली पॉम संडे की रैली स्थगित

28 को होने वाली पॉम संडे की रैली स्थगित

इटारसी। पॉस्टर्स फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली खजूर रविवार रैली के संदर्भ में बैठक का आयोजन आज रविवार को किया। बैठक में सर्वसम्मति से से यह निर्णय लिया कि प्रदेश एवं शहर में बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष 28 मार्च खजूर रविवार की रैली स्थगित किया जाता है।
इस बैठक में रेवरेंड डॉक्टर सुभाष पवार, रेवरेंड जेडी खान, रेवरेंट राहुल दास, फादर जॉय, एसोसिएशन अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, डॉ कैरोलिन जेम्स मेहता, अमित जोनाथन, विनोद दास, वीनू हैरी, मनोज राज, आशीष राज, शैलेंद्र बेंजामिन, प्राचीन एडवर्ड खेड़ा, राहुल विक्टर, जोंटी विश्वास, बोनी जैकब, लेंसी हेराल्ड एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!