वरुण-नताशा की शादी की रस्में करवाने के लिए पंडित जी भी रिजॉर्ट पहुंचे

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

MUMBAI: एक्टर वरुण धवन (Actor Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha dalaal) रविवार (24 जनवरी) को यानी आज एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों अलीबाग (Alibag) के शानदार रिजॉर्ट ‘द मेंशन हाउस’ में 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। रस्में करवाने के लिए पंडित जी भी रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शाम तक वरुण-नताशा के फेरे हो जाएंगे। शनिवार को वरुण-नताशा की मेहंदी, संगीत जैसी शादी की अलग-अलग रस्में हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक, वरुण-नताशा की मेहंदी सेरेमनी के लिए मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा को बुलाया गया था।

वरुण-नताशा ने किया रोमांटिक गाने पर डांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण-नताशा की ग्रैंड संगीत सेरेमनी को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस संगीत सेरेमनी में आलिया भट्‌ट, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और अन्य कई लोगों ने डांस परफॉर्मेंस दी। दूल्हा-दुल्हन वरुण-नताशा ने भी एक रोमांटिक गाने पर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दिया था।

रिजॉर्ट से वरुण की पहली फोटो आई थी सामने
अलीबाग के रिजॉर्ट ‘द मेंशन हाउस’ में चल रही शादी की रस्मों के बीच वरुण धवन की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटो में वरुण अपने डायरेक्टर भाई रोहित धवन के अलावा करीबी दोस्तों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली और अन्य के साथ नजर आ रहे हैं। वरुण ने ऑफ व्हाइट रावल शेरवानी पहनी है और सन ग्लासेस लगाए हुए हैं।

वेडिंग वेन्यू पहुंचने से पहले वरुण का हुआ कार एक्सीडेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की रस्मों से पहले वरुण ने अपने फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी की थी। यह पार्टी वेडिंग वेन्यू के करीब की एक लोकेशन पर रखी गई थी। दोस्तों के साथ एंजॉय करने के बाद ही वरुण शनिवार को वेडिंग वेन्यू ‘द मेंशन हाउस’ पहुंचे थे। जिसकी कुछ फोटोज भी सामने आईं थीं। खबरों के मुताबिक, बैचलर पार्टी से दोस्तों के साथ वेडिंग वेन्यू आते वक्त वरुण की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, इस एक्सीडेंट में वरुण और गाड़ी में उनके साथ बैठे उनके किसी भी दोस्त को चोट नहीं आई।

हमारे परिवार में वरुण के जनरेशन की ये आखरी शादी है: अनिल धवन
डेविड धवन के भाई और बॉलीवुड एक्टर अनिल धवन ने वरुण की शादी के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान अनिल ने कहा था, वरुण की शादी को लेकर हम सब बहुक एक्साइटेड हैं। वरुण की जनरेशन से हमारे परिवार में ये आखरी शादी है। वरुण के बड़े भाई रोहित की शादी हो चुकी है। मेरे बच्चों की शादी हो चुकी है, मेरे बड़े भाई के बच्चों की शादी भी हो चुकी है। तो वरुण की शादी के साथ ये सर्कल कंप्लीट हो जाएगा। हम लोग शादी सिर्फ करीबीयों की मौजूदगी में ही कर रहे हैं। कोरोना की वजह से इस शादी को बहुत बड़े स्तर पर ऑर्गेनाइज नहीं किया जा रहा है। बता दें कि वरुण-नताशा पिछले साल मई में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी थी।

वरुण-नताशा तुर्की में मनाएंगे हनीमून
खबरों के मुताबिक, शादी के बाद वरुण-नताशा हनीमून के लिए तुर्की जाएंगे। तुर्की दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। खबरों के अनुसार, वरुण-नताशा पहले इस्तांबुल पहुचेंगे, यहां वे फेमस सिरगान पैलेस में ठहरेंगे। सिरगान पैलेस दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!