इटारसी। रेलवे मैदान नयायार्ड में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद ने लक्ष्यभेद को हराकर जीत लिया है।
फुटबाल प्रेमियों से खचाखच भरे न्यूयार्ड का फुटबॉल मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक इटारसी डॉ. सीतासरन शर्मा, ग्राम पंचायत मेहरागांव के सरपंच जितेंद्र पटेल, गुरमुख सिंह सैनी, जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि अशोक साक्कले, अर्जुन अटवार, समाजसेवी दिलीप मैना, विनय मालवीय पहुंचे। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव देवेंद्र खाड़े, योगेश लाला, धनपाल चौरे, अमन दास, राम कृष्णा रामकूचे, निक्की, अंकुश एवं सैकड़ों युवा खिलाडिय़ों ने मुख्य अतिथि का ढोल धमाके पटाखे के साथ स्वागत किया।
मैच प्रारंभ होने के बाद निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल करके बराबरी पर मैच लाकर खड़ा कर दिया। मैच के रेफरी दीपक परदेसी, आशीष दुबे, अंकुश, सुदीप्त चक्रवर्ती, आशीष डेविड, डालचंद राज थे। मैच का निर्णय पेनल्टी स्ट्रोक से लिया। पेनल्टी में पैरामाउंट की टीम ने लक्ष्यभेद को 9-8 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता ट्रॉफी स्वर्गीय संतोष शुक्ला की स्मृति में प्रदान की गई एवं नगद पुरस्कार दिलीप मैना ने दिया। रेल्वे बॉयज फुटबाल क्लब की महिला खिलाड़ी डोली, प्राची और प्रिया को विशेष पुरस्कार प्रदान किया। यंग बॉयज के गोलकीपर निक्की को बेस्ट गोलकीपर, पैरामाउंट क्लब के मोनू को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, लक्ष्यभेद के हर्षित को बेस्ट डिफेंडर, उभरता हुआ खिलाड़ी अंश सोलंकी एवं सबसे छोटी महिला खिलाड़ी रूही को पुरस्कार प्रदान किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि विधायक निधि से 20,000 की राशि प्रदान की जा रही है एवं 4 बेंच मैदान पर ग्राम पंचायत मेहरागांव के माध्यम से लग जाएगी। एक बैठक करके जनपद अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत मेहरागांव के सरपंच को निर्देशित किया कि फुटबॉल प्लेयर्स की एक बैठक करके अगले वर्ष का फुटबॉल प्रतियोगिता और अच्छा हो, ऐसी योजना तैयार करें। मंच संचालन राकेश पांडे एवं राजेश यादव ने, आभार प्रदर्शन क्लब के सचिव देवेंद्र खाड़े ने किया।