इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने एक स्थायी वारंटी को टिमरनी (Timarni), जिला हरदा (District Harda) से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरुकरण सिंह (Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) तथा एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के निर्देशन में उप निरीक्षक संजीव पंवार, थाना प्रभारी पथरौटा के नेतृत्व में थाना पथरौटा की टीम ने पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी सागर पिता नंदकिशोर धौलपुरिया उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम जुझारपुर थाना पथरौटा हाल निवासी कुम्हार मोहल्ला टिमरनी जिला हरदा से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया।