रात 3:30 बजे तक गश्त फिर भी दुकान में छह लाख की चोरी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर का सराफा बाजार जहां पुलिस सगन गश्त का दावा करती है वहां चोरों ने सेंधमारी करके एक कृषि दुकान के संचालक को लाखों रुपए की चपत लगा दी।

घटना बीती रात की है। दुकान संचालक अजय अग्रवाल के अनुसार चोरों ने उनकी दुकान से छत पर जाकर शटर थोड़ी और दुकान के भीतर प्रवेश करके दूध तिजोरी में रखें करीब 5 लाख रुपए और चांदी की पूजा की मूर्ति सहित अन्य करीब एक लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
बता दें कि सराफा बाजार में अजय कृषि भंडार में चोरी हुई है।चोरों ने छत पर जाकर दुकान की शटर तोड़ी और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पांच लाख नगद और कुछ चांदी के सिक्कों पर चोरों ने हाथ साफ किया। चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गये।
पुलिस अभी मौके पर ही है, आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर कुछ सुराग हाथ लग सकता है। पुलिस का दावा है कि रात 3:30 बजे तक सराफा बाजार में पुलिस टीम ने गस्त की है। आश्चर्य है, कुछ ही दूरी पर कांग्रेस नेता योगेश त्रिवेदी के यहां उनकी माताजी के निधन होने के कारण रात में कुछ लोग बैठे रहे, इसके बावजूद चोरों ने यह दुस्साहस किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!