पर्यावरण संरक्षण के लिए कृषि मंडी में किया पौधरोपण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पर्यावरण संरक्षण अभियान (environmental protection campaign) के अंतर्गत आज कृषि उपज मंडी परिसर इटारसी में विधायक डॉ सीतासरण शर्मा(MLA Dr Sitasaran Sharma), मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma, president of MP Swimming Association), एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के साथ मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Mandi Secretary Umesh Basedia Sharma), ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (Grain Merchant Association President Rajendra Agrawal), अनिल राठी, प्रदीप मालपानी, प्रदीप तोतला, ठेकेदार राकेश मालवीय और अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।

IMG 20210817 WA0020
अतिथियों ने मंडी परिसर में पौधरोपण के बाद मंडी (Mandi) सभाग्रह में एक बैठक ली जिसमें मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी भी उपस्थित रहे। प्रोजेक्टर पर ई-अनुज्ञा ऑनलाइन कार्यक्रम को देखा एवं व्यापारियों का उसमें आने वाली तकनीकि समस्याओं को सुना एवं निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति इटारसी (Agricultural Produce Market Committee Itarsi) के परिसर में तौलकांटे का लोकार्पण पीयूष शर्मा एवं एसडीओ राजस्व एवं मंडी के भारसाधक अधिकारी एमएस रघुवंशी ने किया।
इस दौरान सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा एवं उपयंत्री सुनील सक्सेना ने व्यापारियों को मंडी परिसर में कृषि उपज भंडारण एवं किसानों के भुगतान के लिए स्ववित्तीय आधार पर शॉप कम गोदाम निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा। इन शॉपकम गोदाम के सामने सीसी रोड एवं विपणन कार्य के लिए शेड का निर्माण मंडी करके देगी। सचिव ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!