राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के तीन हफ्तों बाद काम पर लौटीं शिल्पा शेट्टी

Post by: Poonam Soni

MUMBAI: पोर्न फिल्म केस में राज कुंद्रा (RajKundra) को अब तक राहत नहीं मिली है और वह 19 जुलाई से न्यायिक हिरासत में हैं। राज के इस केस में फंसने के बाद से ही शिल्पा ने अपने वर्क कमिटमेंट्स से दूरी बना ली थी और वह रियलटी टीवी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की शूटिंग पर भी नहीं पहुंच रही थीं जहां वह जज की भूमिका में हैं। शिल्पा ने पिछले तीन हफ़्तों से कोई शूटिंग नहीं की थी और उन्हें रिप्लेस किए जाने की खबरें भी जोरों पर थी लेकिन शिल्पा ने वापसी का मन बना लिया है।

17 अगस्त से शूटिंग पर लौट रही हैं शिल्पा
शो से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, शिल्पा ने ना शो छोड़ा है और ना ही उन्हें कोई रिप्लेस करने वाला है इसलिए वह राज कुंद्रा केस के बीच शूटिंग पर लौटने के लिए तैयार हैं। मेकर्स ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया और वह नहीं चाहते थे कि कोई और सेलेब शिल्पा की जगह आए इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस को पूरा मौका दिया। शिल्पा के लिए शूटिंग पर लौटना बहुत बड़ा डिसीजन था इसलिए उन्हें पूरा समय दिया गया। शिल्पा 17 अगस्त से शूटिंग शुरू कर देंगी और वह शो के फिनाले तक इसका हिस्सा बनी रहेंगी।

शिल्पा की गैरमौजूदगी में ये सेलेब्स नजर आए
शिल्पा पिछले तीन हफ़्तों से शूटिंग पर नहीं पहुंची थीं और उनकी गैरमौजूदगी में कुछ सेलिब्रिटी गेस्ट शो का हिस्सा बने जिसमें करिश्मा कपूर, जेनेलिया और रितेश देशमुख के नाम शामिल हैं। इस शो में अनुराग बसु और गीता कपूर भी जज की भूमिका में नजर आते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!