16 से 22 अगस्त तक व्रत-त्योहार, एकादशी, ओणम और सप्ताह के आखिरी दिन रक्षाबंधन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अगस्त के तीसरे हफ्ते में 6 दिन व्रत और त्योहार रहेंगे। इनमें सावन सोमवार के अगले दिन मंगला गौरी व्रत और सिंह संक्रांति है। मंगलवार को देवी पार्वती की विशेष पूजा के लिए ये व्रत रखा जाएगा। साथ ही पुराणों में सूर्य राशि परिवर्तन के दिन स्नान-दान और अर्घ्य देने का बहुत महत्व बताया गया है। इसके अगले दिन यानी बुधवार को पुत्रदा एकादशी व्रत और भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी। फिर एक दिन बाद यानी शुक्रवार को सावन महीने का आखिरी प्रदोष व्रत किया जाएगा। शनिवार को ओनम पर्व मनाया जाएगा। वहीं सप्ताह के आखिरी दिन श्रावण महीने की पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व (Rakshabandhan) रहेगा। इस सप्ताह खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 4 शुभ मुहूर्त रहेंगे। साथ ही सूर्य का राशि परिवर्तन भी होगा। इस हफ्ते सूर्य खुद की राशि में आ जाएगा। जिससे सभी राशियों पर उसका प्रभाव और बढ़ जाएगा।

16 से 22 अगस्त तक का पंचांग
16 अगस्त, सोमवार – श्रावण शुक्लपक्ष, नवमी, श्रावण सोमवार
17 अगस्त, मंगलवार – श्रावण शुक्लपक्ष, दशमी, सिंह संक्रांति
18 अगस्त, बुधवार – श्रावण शुक्लपक्ष, एकादशी, पुत्रदा एकादशी
19 अगस्त, गुरुवार – श्रावण शुक्लपक्ष, द्वादशी,
20 अगस्त, शुक्रवार – श्रावण शुक्लपक्ष, त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
21 अगस्त, शनिवार – श्रावण शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, ओनम
22 अगस्त, रविवार – श्रावण शुक्लपक्ष, पूर्णिमा, रक्षाबंधन

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
16 अगस्त, सोमवार – सर्वार्थसिद्धि और रवियोग 17 अगस्त, मंगलवार – रवियोग, सूर्य का राशि परिवर्तन, सिंह में प्रवेश 18 अगस्त, बुधवार – रवियोग 21 अगस्त, शनिवार – सर्वार्थसिद्धि और रवियोग

Leave a Comment

error: Content is protected !!