अभाविप के स्थापना दिवस पर शासकीय गर्ल्स कालेज में पौधे रोपे

अभाविप के स्थापना दिवस पर शासकीय गर्ल्स कालेज में पौधे रोपे

इटारसी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने 9 जुलाई को 74 वे स्थापना दिवस एवं 75 वे वर्ष प्रवेश के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra), पूर्व कार्यकर्ता एवं पूर्व जानभागीदारी समिति की अध्यक्ष संगीता रावत वर्मा, विभाग संयोजक विनायक दुबे, नगराध्यक्ष दीपक आर्य, नगर विद्यार्थी विस्तारक जनप्रिय तोमर उपस्थित रहे। नगर मंत्री कुलदीप डागर ने बताया कि राष्ट्र के लिए जीना एवं मरना का संकल्प लेने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें वर्ष में प्रवेश एवं आज़ादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव (75 Years of Independence Amrit Mahotsav) के निमित नगर इकाई ने साप्ताहिक 575 वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है।
इस दौरान परिषद के नगर उपाध्यक्ष निखिल प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष काजल बस्तरवार, महाविद्यालय प्रमुख सविता केवट, आकाश मेहरा, प्रियांशु चंदेले, सूरज कुमार, नीरज प्रजापति, आरती उइके, शिवानी यादव, शिखा यादव, रोशनी कहार, क्रांति कहार, मोहिनी कहार, सरस्वती यादव, शिवानी बाथरी, राजेश्वरी दास, मोनिका चौरसिया, पुष्पा दांडगे, राधिका आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!