इटारसी। नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब के 16 प्रकरण बनाकर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर 108 लीटर अवैध शराब जब्त की है। विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों को नशा न करने की शपथ भी दिलायी जा रही है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 5 प्रकरण बनाए एवं बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 75 चालान बनाये जाकर 18750 रुपए का समन शुल्क वसूला। जिले में 23 सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम किए।
सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के विरुद्ध 7 प्रकरण में 7 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। सिगरेट एवं तंबाकू प्रोहिबिशन एक्ट के तहत 10 प्रकरण बनाये। अवैध मादक पदार्थों का नशा करने वाले कुल 24 स्थानों की चेकिंग की गई, अवैध शराब पिलाने वाले कुल 28 स्थानों की चेकिंग की गई।