इटारसी। पीएमश्री योजना (PMShree Scheme) के अंतर्गत पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 (PMShree Kendriya Vidyalaya No. 01) आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi)के 158 विद्यार्थी एवं 09 शिक्षकों ने आज भोपाल (Bhopal) के विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रायोगिक संस्थानों में भ्रमण किया। क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र भोपाल एवं मानव संग्रहालय भोपाल के परिसर में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोगों को सिद्धांतों के साथ समझा एवं उनके दैनिक जीवन में उपयोग से परिचित हुए। विद्यार्थियों ने 3 डी थिएटर में विज्ञान के विभिन्न परिपेक्ष से परिचित हुए और आधुनिक तकनीक और भारत का अग्रगणी प्रदर्शन को देखा।
विज्ञान संस्थान में एस्ट्रोफिजिक्स ( Astrophysics) एवं स्पेस साइंस (Space Science) के बारे में विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर एवं सहयोगियों से जानकारी ली। विज्ञान केंद्र में भ्रमण विद्यार्थियों को विज्ञान के नवाचार से परिचित होने का मौका मिला एवं रिसर्च फील्ड में जाने हेतु प्रेरणा मिली। मानव संग्रहालय भ्रमण से विद्यार्थियों को मानव विकास एवं संस्कृति के विकास के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी मिली। मानव सभ्यता का विभिन्न क्षेत्रों में प्रभाव, संस्कृति एवं विभिन्न परम्पराओं से परिचय ने विद्यार्थियों को जागृत किया।
प्रभारी शिक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षिका रेनू श्रीवास्तव, शिक्षक अमित कुमार तिवारी, विकास मेश्राम, दुर्गेश नंदनी, रमेश चन्द्र, अभिषेक कुमार जैन, श्याम पद गोलदार एवं अनुराधा देवी, सहयोगी संदीप कुमरे मार्गदर्शन में विद्यार्थी लाभान्वित हुए।