3.50 लाख रुपए लूट की झूठी साजिश रचने वालों का चंद घंटों में खुलासा

3.50 लाख रुपए लूट की झूठी साजिश रचने वालों का चंद घंटों में खुलासा

इटारसी। 16 जनवरी 24 को रात करीब 10 बजे थाना प्रभारी सिवनी मालवा (Seoni Malwa) ने थाना प्रभारी शिवपुर (Shivpur) उप निरीक्षक विवेक यादव (Sub Inspector Vivek Yadav) को सूचना दी कि ग्राम भरलाय (Village Bharlay) एवं धामनिया (Dhamania) के बीच हरदा-नर्मदापुरम मेन रोड (Harda-Narmadapuram Main Road) पर किसी व्यक्ति के साथ लूट की सूचना प्राप्त हुयी है।

सूचना पर थाना प्रभारी शिवपुर तत्काल हमराह स्टाफ के रवाना होकर नर्सरी के पास पहुंचे जहां समीर (Sameer) पिता लाल मोहम्मद खान (Lal Mohammad Khan) उम्र 24 साल और मुबीन (Mubeen) पिता जुम्मन खान (Jumman Khan) उम्र 23 साल दोनों निवासी सिवनी मालवा ने बताया कि वे दोनों एक्सयूवी गाडी एमपी 47 जीए 1111 से मंडी से गल्ला खरीद-बेचकर आज रात करीब 9 बजे टिमरनी से अपने घर सिवनी मालवा आ रहे थे, तभी नर्सरी के पास मेन रोड पर ग्राम धामनिया में 4 अज्ञात लड़कों ने जिनके मुंह बंधे हुये थे, 02 मोटर सायकल (पल्सर एवं बाक्सर) से गाड़ी में टक्कर मारकर रोक लिया तथा हमारे ऊपर पेट्रोल डालकर लाइटर दिखाकर डराया जिससे हम दोनों गाड़ी छोड़कर गाड़ी से बाहर आ गये।

उनमें से एक लड़के ने रुपयों तथा बिल बुक व अन्य दस्तावेजों से भरा बैग जो गाड़ी के पीछे वाली सीट पर रखा था, लेकर चारों लड़के 02 मोटर सायकल से टिमरनी (Timarni) तरफ भाग गए। घटना के संबंध में एसपी नर्मदापुरम गुरकरण सिंह ( SP Narmadapuram Gurkaran Singh) को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त किये तथा मौके पर ही एसडीओपी सिवनी मालवा राजू रजक के समक्ष पीडि़त समीर खान एवं मुबीन खान से सम्पूर्ण घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ करने पर घटना संदेहास्पद प्रतीत हुयी। घटना में प्रयुक्त हुये पेट्रोल के संबंध में जानकारी हेतु तत्काल एक टीम को हरदा तक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी चेक करने हेतु रवाना किया।

टीम ने चेक करने पर राजा पेट्रोल पंप टिमरनी से 16 जनवरी 2024 के रात्रि 8.58 बजे मुबीन खान एक प्लास्टिक की बाटल में पेट्रोल लेता दिखाई दिया, इसके बाद मुबीन तथा समीर खान से कड़ाई से पूछ ताछ करने पर समीर खान ने 15 जनवरी 2024 को अपने पिता से प्राप्त 1,73,000 रुपए मुबीन के साथ यश बैंक सिवनी मालवा में स्वयं के खाते में जमा करना तथा अशोक राठौर निवासी हरदा से सोयाबीन के 1,46,800 रूपये एवं रोहित मालाकार निवासी वासनिया से 35,000 रुपए प्राप्त कर स्वयं के यश बैंक के खाते में हरदा से ऑनलाइन दुकान से जमा करना बताया तथा क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम खरीदकर लगाये पैसों की उधारी चुकता करने हेतु 1,35,000 रुपए पवार गौतम को, विकास पाल को 63,000 रूपये और मुकेश कुमार को 74,000 रूपये तथा पुन: पवार गौतम को 48,000 रूपये खाते में कुल 3,20,000 रूपये ट्रांसफर करना तथा रुपयों का हिसाब घर में न देना पड़े इसलिये अपने भाई मुबीन के साथ झूठी लूट की साजिश रचते हुये राजा पेट्रोल पंप टिमरनी से मुबीन खान से एक प्लास्टिक की बाटल में 90 रुपए का पेट्रोल खरीद कर नर्सरी के पास धामनिया आकर स्वयं के तथा मुबीन खान के ऊपर पेट्रोल डालना एवं कुछ पेट्रोल गाडी के बाहर गिराकर अपने मामा अन्नू को मोबाइल पर तथा पुलिस को 100 नंबर पर लूट की सुचना देकर मौके पर बुलाना बताया।

मामले के खुलासा करने में पथरौटा थाने के उप निरीक्षक संजीव पवार, शिवपुर थाने के उप निरीक्षक विवेक यादव, एसएसपी अमर सिंह मालवीय, कावा एसएसपी आशीष तिरोल्या, आरक्षक गौरीशंकर विश्वकर्मा, सुनील जाट, महेंद्र गुर्जर, अमर तवर, नरेंद्र राजपूत, जयपाल गावंडे का योगदान रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!