महिला सशक्तिकरण सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Post by: Rohit Nage

केसला। आदिवासी विकासखंड केसला (Tribal Development Block Kesla) में महिला सशक्तिकरण सप्ताह अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं को सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न योजनाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई, घरेलू हिंसा, टीकाकरण बताया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य के तहत 1 वर्ष की बालिकाओं के जन्मोत्सव एवं अभिभावकों का सम्मान किया।

महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, अधिकारों पर समूह चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली, पोषण आहार प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत कालाआखर (Gram Panchayat Kalaakhar) के सरपंच लक्ष्मी प्रसाद बारसकर (Sarpanch Laxmi Prasad Barsakar) एवं अजय साहू (Ajay Sahu) ने तिल गुड़ के लड्डू एवं सुहाग का सामान वितरित किया। इस अवसर पर सभी आंगन वाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक सुश्री वंदना देवहरे (Ms. Vandana Devhare) उपस्थिति थीं।

ग्राम पंचायत छीतापुरा (Gram Panchayat Chhitapura) में पर्यवेक्षक सुषमा काजले (Supervisor Sushma Kajle) की उपस्थिति में कार्यक्रम हुए। महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिलवानी (Gram Panchayat Silwani) के ग्राम मरुआपुरा (Village Maruapura) में राम कृष्णा मिशन संस्था (Ram Krishna Mission Sanstha) द्वारा बालिकाओं को गर्म कपड़ों का वितरण किया एवं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर सेेक्टर पर्यवेक्षक रेखा तिवारी (Supervisor Rekha Tiwari) उपस्थिति थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!