ढाबा के पास से पुलिस ने जब्त की बड़ी मात्रा में देसी, अंग्रेजी शराब

ढाबा के पास से पुलिस ने जब्त की बड़ी मात्रा में देसी, अंग्रेजी शराब

इटारसी। पुलिस (Police) ने नयायार्ड रोड (Newyard Road) पर स्थित पप्पू दा ढाबा के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इन दिनों अहाते बंद होने से ढाबों पर बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री और पीने-पिलाने का खेल चलता है। न्यास कालोनी बायपास (Nyas Colony Bypass) पर शाम होते ही खेतों में जाम छलकने लगते हैं, यहां के एक ढाबे से शराब परोसी जाती है।

पुलिस ने ऐसे ही एक ढाबे के पास से अंग्रेजी (English) और देसी शराब (Country Liquor) जब्त कर रामनगर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट (Excise Act) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू दा ढाबा नयायार्ड रोढ से एसआई सुनील घावरी ((Sunil Ghavri)) के नेतृत्व में अजय पिता अशर्फीलाल साहू 46 वर्ष निवासी रामनगर मेहरागांव को पकड़ा है। उसके पास से 08 पीएम के 18 पाव, ओसी के 18 पाव, देसी प्लेन के 32 पाव और बीयर पॉवर की 22 केन और गोवा के 50 पाव जब्त किये हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते एसआई सुनील घावरी, एएसआई संजय रघुवंशी, अनिल ठाकुर, हेड कांस्टेबल अशोक चौहान, कांस्टेबल हरीश की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 16300 रुपए बतायी जाती है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: