थाना देहात पुलिस ने बदमाश को 6 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम (Superintendent of Police Narmadapuram) डॉ गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh)के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा (Ashutosh Mishra) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी (Parag Saini) के निर्देशन में देहात थाना पुलिस टीम (Police Team) द्वारा थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कम में थाना देहात पुलिस टीम को 6 पेटी देशी अवैध शराब पकडऩे में सफलता मिली है।

विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब बिकी होने की सूचना मिल रही थी, मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति कुलामढ़ी रोड नहर के पास प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरियों में रखे खड़ा है। सूचना तस्दीक पर देहात थाना पुलिस द्वारा कुलामढ़ी रोड नहर के पास गये तो उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम अभिषेक चौरे (Abhishek Chaure) पिता अशोक चौरे (Ashok Chaure) उम्र 21 साल निवासी राघव नगर रसूलिया नर्मदापुरम (Rasuliya Narmadapuram) को होना बताया है। यह थाना क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है।

उक्त व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है, इसके विरूद्ध पूर्व में कई अपराध पंजीबद्ध हैं, इसके पास से 54 लीटर देशी प्लेन शराब जब्त की गई तथा आरोपी अभिषेक चौरे पिता अशोक चौरे उम्र 21 साल निवासी राघव नगर रसूलिया नर्मदापुरम को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध थाना देहात में अपराध क. 537 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। उक्त अवैध शराब पकडऩे में थाना प्रभारी प्रवीण चौहान एवं प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकरे, पंकेज, शुभम राय, अजमेश चन्द्रौल की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!