इटारसी। पुलिस ने बीते दो दिन में करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सट्टे की कार्रवाई की है, इनमें सूरजगंज का कुख्यात सटोरिया पप्पू उर्फ प्रशांत राठौर भी शामिल है। हालांकि अन्य बड़े खाईबाजों पर अभी भी पुलिस की नजरें नहीं पड़ रही हैं, जबकि शहर में सट्टा जोरों पर है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने जुआ सट्टा पर पूर्णत: अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं। सिटी पुलिस ने एसडीओपी इटारसी के मार्गदर्शन में अवैध जुआ-सट्टा रेड की कार्यवाही करते हुए टैगोर स्कूल के पास पानी की टंकी के नीचे से गणेश पिता मिश्रीलाल दामड़े को अवैध सट्टा पर्ची लिखते पाए जाने एवं खाईबाज पप्पू उर्फ प्रशांत राठौर के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्यवाही करते हुए सट्टा पर्ची जब्त कर अपराध कायम किया है।
दो दिन पूर्व ही थाना प्रभारी इटारसी द्वारा टीम गठित कर रेड करने पर पुरानी इटारसी के ललित पिता खडग़राम साहू, भागचंद पिता प्रेम दास गोहिया, रामकुमार पिता खडग़राम साहू एवं अनुराग पिता बृजेश अग्रवाल को अवैध सट्टा पर्ची लिखते पाए जाने पर चारों के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्रवाई करते हुए कुल 10,150 रुपए एवं सट्टा पर्ची जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
उक्त कार्रवाई में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, पुष्पेंद्र भदौरिया, अनिल यदुवंशी, आरक्षक साकिर खान, वीरेंद्र पवार, तुलसीराम कोड़ले, राहुल उघड़े, गजेंद्र डडोरे की मुख्य भूमिका रही।