गणेशोत्सव के लिए हरितालिका की रात से ही लगेगी पुलिस

Post by: Rohit Nage

Police will be deployed for Ganeshotsav from the night of Haritalika
  • ईद मिलादुन्नवी के दो जुलूस निकाले जाएंगे जो रेस्ट हाउस के पास एक हो जाएंगे
  • गणेशोत्सव पंडाल के पास नगर पालिका की ओर से दसों दिन सफाई कराएगी जाएगी

इटारसी। हरितालिका की रात शहर में पुलिस गश्त रहेगी। दस दिन गणेश उत्सव समिति के पंडालों के आसपास सफाई का अच्छा बंदोवस्त रहेगा। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 16 सितंबर को किया जाएगा, एक दिन बाद तक भी विसर्जन स्थल पर व्यवस्थाएं रहेंगी। प्रतिमाओं का विसर्जन मेहरागांव पहाड़ी नदी के किनारे कृत्रिम कुंड बनाकर किया जाएगा। जहां स्ट्रीट लाइट बंद हैं, वहां चालू कराए जाएंगे या खराब हुए हैं उनको बदला जाएगा। यह निर्णय आज शाम यहां विश्राम गृह में हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस टी प्रतीक राव, एसडीओ पुलिस महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार सुनीता साहनी, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की अधिकारी, यातायात प्रभारी सुनील घावरी, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंघ छाबड़ा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन भोला, सभापति राकेश जाधव, पार्षद मनजीत कलोरिया, पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद से गोपाल सोनी, अंजुमन कमेटी से निसार अहमद सिद्दीकी, मो. अतहर खान सहित मुस्लिम समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

ये आये बैठक में विचार

  • व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि शहर के बाजार की जो दुकानें नगर पालिका के आधिपत्य की हैं, और 40-50 वर्ष से अधिक पुरानी तथा जर्जर हो चुकी हैं, उनमें कई बार छज्जा गिरने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, उन दुकानों के स्ववित्तीय आधार पर मरम्मत की अनुमति दुकानदारों को दी जाए, शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो ताकि बीमारियों से नागरिकों को बचाया जा सके।
  • एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, नागरिकों को भी इसमें अपने स्तर पर सावधानी रखनी होगी, जल का जमाव न होने दें, यदि कहीं पानी जमा है तो उसमें घासलेट आदि डालें ताकि लार्वा न पनपे, मलेरिया विभाग को हिदायत दी जा रही है कि वे भी वार्डों में जाकर जांच करें और उचित कदम उठाएं।
  • विश्व हिन्दू परिषद के गोपाल सोनी ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के आसपास नगर पालिका साफ-सफाई की व्यवस्था रखे, हरितालिका की रात पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि महिलाएं बेखौफ होकर पूजन-पाठ कर सकें, क्योंकि महिलाएं पूजन के बाद जहां अन्य जगहों पर पूजन होता है, वहां भी जाती हैं, रात में सडक़ें सूनी होने से आवारा तत्वों का डर बना रहता है।
  • पुलिस की ओर से एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के पंडाल पर दो सदस्य अनिवार्य रूप से मौजूद रहना चाहिए। पंडाल को सूना किसी हाल में न छोड़ें। पंडाल के आसपास किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि न हो, मनोरंजन के लिए भी ताश न खेलें। पंडाल ऐसा बने कि रास्ता न रुके, लोगों को निकलने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखना चाहिए।
  • बिजली विभाग की ओर से गणेशोत्सव समितियों से आग्रह किया गया कि वे गणेश उत्सव में सजावट और प्रकाश व्यवस्था के लिए नियम के अनुसार बिजली विभाग में अस्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें और निर्धारित राशि जमा करें, विद्युत चोरी से बचें और जो भी बायर का इस्तेमाल करें, वे कटे न हों, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
  • अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष निसार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि ईद के दिन दो जुलूस निकाले जाएंगे। 16 सितंबर को पहला जुलूस नाला मोहल्ला से निकलेगा जो हाजी मस्जिद होता हुआ, ईदगाह के सामने से रेस्ट हाउस आएगा और दूसरा जुलूस पीपल मोहल्ला से पुलिस थाना, रेलवे स्टेशन के सामने से होकर रेस्ट हाउस आएगा। यहां से दोनों जुलूस एक होकर एसबीआई चौराह से, तेरहवी लाइन, सराफा बाजार होकर जयस्तंभ पहुंचेंगे, फिर अंजुमन स्कूल में समापन होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!