मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन

– 1000 स्टूडेंट ने निकाली रैली, गाया मध्यप्रदेश गान

इटारसी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (country foundation day) के अवसर पर सुबह एमजीएम कॉलेज सरदार पटेल सतरस्ते से विद्यार्थियों के साथ रैली का आयोजन किया गया। रैली सतरस्ते से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक होते हुए वापस एमजीएम कॉलेज पहुंची।

रैली में करीब 1000 से अधिक बच्चे शामिल हुए। इस रैली में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सीएमओ हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार राजीव कहार, विनय प्रकाश ठाकुर, दीप्ति चौधरी, सभापति राकेश जाधव, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। रैली के दौरान मध्य प्रदेश गान गाया। इस रैली में जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने भी प्रभात फेरी में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों, एनसीसी यूनिट, एनएसएस यूनिट की छात्राओं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की।

इस अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ता से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जय स्तंभ पर पहुंची जहां पूरा वातावरण वंदे मातरम, भारत माता की जय, मध्य प्रदेश की जय आदि नारों से गूंज उठा। सूरज गंज चौराहे पर प्रभात फेरी का समापन किया। महाविद्यालय पहुंचकर प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने मध्य प्रदेश गान कर कार्यक्रम का समापन किया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!