श्री द्वारिकाधीश मंदिर में छप्पन भोग आयोजन कल, शहर आमंत्रित

Post by: Aakash Katare

इटारसी। कोविड काल के कारण 3 वर्ष बाद पुन: शहर के प्रमुख धार्मिक केंद्र श्री द्वारिकाधीश मंदिर में, 2 नवंबर, बुधवार को छप्पन भोग आयोजन में मंदिर उत्सव समिति ने शहर के सभी धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया है।

उत्सव समिति के सदस्य रमेश चांडक व चंद्रकांत अग्रवाल ने बताया कि ठीक शाम 5.30 बजे से श्री गिरिराजधरण व गोवर्धन पूजन होगी, फिर श्री द्वारिकाधीश जी को छप्पन भोग समर्पित कर, महाआरती होगी। रात्रि 7.30 बजे से छप्पन भोग का नि:शुल्क वितरण प्रारंभ होगा।

समिति ने काफी तैयारियां की हैं ताकि सभी भक्तों को सुविधाजनक रूप से, यथासंभव कम समय में भोजन प्रसादी प्राप्त हो सके। पुरुषों व महिलाओं के लिए पृथक-पृथक कतारें रहेंगी। साथ ही समिति की महिला सदस्याएं ही महिलाओं को भोजन प्रसादी का वितरण करेंगी। उत्सव समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से गोवर्धन पूजन, श्री द्वारिकाधीश जी व छप्पन भोग के दर्शन लाभ प्राप्त करने, महा आरती में शामिल होने व छप्पन भोग भोजन प्रसादी प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!