प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन का उद्घाटन 30 को

इटारसी। प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन (Pragya Shyam Sundar Bhavan) एवं काले महादेव और खेड़ापति माता मंदिर का उद्घाटन 30 नवम्बर को होगा। नलिन पटेल परिवार ने जमीन दान दी है।
प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन आश्रम के निवासी प्रमोद पगारे ने शनिवार को साईं काल 4 बजे साईं नगर कॉलोनी स्थित प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन परिसर में क्षेत्र के नागरिकों की एक बैठक ली और आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडित चंद्र किशोर नगायच भी विशेष रूप से उपस्थित थे पधारे ने बताया कि 28 नवंबर को प्रात: 10 बजे कलश यात्रा एवं प्रतिमाओं का नगर दर्शन कॉलोनी के भीतर ही होगा। 11 बजे से पूजा प्रारंभ होगी। 29 नवंबर को भी प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूजन होगी। 29 नवंबर को ही सायंकाल 7 बजे से मां के बेटे जागरण ग्रुप का जागरण होगा । 30 नवंबर को उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा होंगे।
पगारे ने कहा कि प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा और हवन , आरती के पश्चात भंडारा होगा। इसके अलावा महंत डॉक्टर प्रज्ञा भारती के प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होंगे। 30 नवंबर को ही सायंकाल 4 बजे प्रज्ञा श्यामसुंदर आश्रम का उद्घाटन होगा एवं प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हवन पूजन के साथ भंडारा होगा एवं प्रवचन की समाप्ति होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!