– नर्मदांचल डॉट कॉम (Narmadanchal.com) ने सबसे पहले उठाया था यह मुद्दा
– विधायक ने की सीएम से मुलाकात, पानी देने के आदेश
– डेढ़ दशक से चल रही बारधा उद्वहन योजना नहीं होगी बंद
इटारसी। ग्राम बारधारैयत के करीब एक हजार किसानों को अपने खेतों में पानी मिलेगा। किसानों को जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने इस वर्ष पानी देने से हाथ खींच लिए थे। किसानों ने विधायक से लेकर जल संसाधन मंत्री तक गुहार लगायी थी। लेकिन, बात नहीं बन पा रही थी। नर्मदांचल डॉट कॉम ने इस मामले को प्राथमिकता से उठाया और फिर आश्वासन देकर भूले जनप्रतिनिधियों ने आखिरकार इसमें प्रयास किये और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा और पानी देने के आदेश हो गये। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तैयारी चल रही है, दो से तीन दिन में पानी देना शुरु कर देंगे।
करीब डेढ़ माह से ग्राम बारधारैयत की लगभग 1600 की आबादी खेतों में पानी नहीं मिलने की खबर से परेशान थी। इस आबादी में करीब एक हजार किसान हैं, कुछ खेतीहर मजदूर। यानी पूरा गांव कृषि पर ही निर्भर है। जल संसाधन विभाग ने जब उद्वहन सिंचाई योजना (lift irrigation scheme) से पानी देने में असमर्थता जतायी तो गांव के लोग परेशान हो गये। उनके सामने रोजगार के साथ ही बच्चों की भूख कैसे मिटायें, यह चिंता सताने लगी। विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) से करीब डेढ़ माह पूर्व उन्होंने गुहार लगायी, आश्वासन मिला। प्रभारीमंत्री, कलेक्टर, जलसंसाधन विभाग, विभागीय मंत्री सबके पास जाकर भी काम नहीं बना तो आखिरकार मीडिया का सहारा लिया। सबसे पहले नर्मदांचल डॉट कॉम (narmadanchal.com) ने खबर प्रकाशित की। इसके बाद जनप्रतिनिधि जागे और विधायक वर्मा ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके गांव की परेशानी बताते हुए समस्या उनके समक्ष रखी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने तत्काल आदेश किये और अब उम्मीद की जा रही है कि दो से तीन दिन में बारधारैयत के किसानों को पानी मिलने लगेगा।
इनका कहना है…
हमारी तैयारी चल रही है। विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, वहां से मौखिक आदेश हो चुके हैं। दो से तीन दिन में काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।
आईडी कुमरे (ID Kumre, EE Water Resources)