इटारसी। सेवा भारती के संस्थापक विष्णु कुमार की पुण्यतिथि सप्ताह मनाते हुये इटारसी के भगतसिंह नगर में तीन संस्कार केन्द्रों के बच्चों को जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल के नाती शिवाय ने कलर किट, बिस्किट, चिप्स बच्चों को भेंट किये।
इस अवसर पर सरस्वती पूजा सतीश सांवरिया एवं अंजू सांवरिया ने की। जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल के नाती शिवाय ने बच्चों के साथ बातचीत कर गेम्स खेले। इस मौके पर रज्जू अग्रवाल, अजय खंडेलवाल उपस्थित रहे। खुशबू भदौरिया, आशा वैसवार, संगीता मेहरा, संस्कार केन्द्र की शिक्षिका का विशेष सहयोग रहा।