मां नर्मदा जयंती के साथ मनाया जाएगा नर्मदापुरम नगर का गौरव दिवस

Post by: Aakash Katare

तवा पर “डे आईलैंड टूर” इवेंट शुरू करने के दिए निर्देश

नर्मदापुरम। मां नर्मदा जयंती और नर्मदापुरम नगर का गौरव दिवस 28 जनवरी को मनाया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजनों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने नगरपालिका नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए। किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे यह सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट उपस्थित रहे।

बैठक में सीएमओ नवनीत पांडे (CMO Navneet Pandey) ने बताया कि नर्मदा जयंती की आधारभूत तैयारियां अपने पूर्णता की ओर हैं। रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया। अभियान चलाकर सेठानी घाट से लेकर काले महादेव मंदिर तक सघन साफ सफाई की गई हैं।

रंग रोगन का कार्य तेजी से जारी है जिसका गुणवत्ता परीक्षण भी नियमित रूप से किया जा रहा है, ताकि रंगरोगन लंबे समय तक यथावत रहें। बताया कि मां नर्मदा जयंती और नर्मदा गौरव दिवस कार्यक्रम के भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं।

धान उपार्जन कार्य व्यवस्थित ढंग सम्पन्न कराएं

कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन कार्य की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले में धान उपार्जन अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में सभी एसडीएम और तहसीलदार धान उपार्जन की माइक्रो मॉनिटरिंग करें। गोदामों की भी कड़ाई से निगरानी की जाए।जिला

आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन सिंघई ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए अभी तक 31103 किसानों ने स्लॉट बुकिंग की हैं। जिसमें से 23781 किसानों से 272271 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 306.65 करोड़ का भुगतान किसानों को किया गया हैं।

डे आईलैंड टूर होगा प्रारंभ

एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघवंशी (SDM Itarsi Madan Singh Raghvanshi) ने बताया कि तवा से परसासापानी के बोटिंग के दौरान पड़ने वाले टापू पर पानी उतरा चुका हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए यहां प्रस्तावित डे आइलैंड टूर का इवेंट शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!