पंजाबी संस्कृति ज्ञान कक्षाओं के समापन पर पुरस्कार वितरित

Post by: Rohit Nage

  • मेधावी बच्चों के लिए भी इस वर्ष से नगद पुरस्कार दिये
  • तीन कैटेगरी में परीक्षा लेकर प्रथम तीन बच्चों को ईनाम दिये

इटारसी। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Gurudwara Gurusingh Sabha) और गुरुनानक पब्लिक स्कूल (Guru Nanak Public School) के संयुक्त तत्वावधान में विगत एक माह से चल रही पंजाबी क्लासेस का आज गुरु हरिगोविन्द साहिब (Guru Harigobind Sahib) के प्रकाश पर्व पर समापन हो गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसवीर सिंघ छाबड़ा (Jasveer Singh Chhabra), सचिव राजिन्दर सिंह दुआ (Rajinder Singh Dua), गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सचिव हरप्रीत सिंह छाबड़ा (Harpreet Singh Chhabra) , गोल्डी जुनेजा (Goldy Juneja), गुरमीत सिंह जुनेजा (Gurmeet Singh Juneja), पिंकी जुनेजा ( Pinky Juneja) सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान सरदार जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि लगातार एक माह चली पंजाबी क्लासेस में पगड़ी बांधना, पंजाबी भाषा, अनुशासन, गुरुमुखी पाठ सहित पंजाबी संस्कृति से जुड़ी बातें सिखायी गयीं। इस दौरान 95 बच्चों की परीक्षा भी ली गई। परीक्षा तीन कैटेगरी में हुई जिसमें बड़े बच्चे, छोटे बच्चे और सबसे छोटे बच्चे शामिल हुए। तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पिट्ठू बैग और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह से समाज के बच्चों को एक माह तक पंजाबी संस्कृति का ज्ञान देने वाले गुरुजनों का भी सम्मान किया।

इसी वर्ष से गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा स्थापित सरदार इंद्रजीत सिंघ चावला स्मृति मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार भी कक्षा बारहवी, दसवी और आठवी में प्रावीण्य सूची में आये बच्चों को प्रदान किया। पुरस्कार में 12 वी के लिए 21 हजार और दसवी और आठवी के लिए 11-11 हजार रुपए की नगद राशि दी गयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!