श्री महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा, स्कूल के गेट का लोकार्पण किया

श्री महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा, स्कूल के गेट का लोकार्पण किया

इटारसी। भगवान महावीर का जन्म कल्याणक परंपरागत रूप से आचार्य श्री 108 श्री विद्यासागर जी महाराज को नमन करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 20 एवं 21 अप्रैल को किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए बीती शाम श्री महावीर हायर सैकंड्री स्कूल के मैदान में समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज निकाली पालकी यात्रा

आज रविवार, 21 अप्रैल 2024 को पालकी शोभा यात्रा प्रात: 8 बजे सातवीं लाइन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर निकली। जगह-जगह लोगों ने भगवान के दर्शन किये। पालकी शोभायात्रा में सकल जैन समाज के सैंकड़ों महिला-पुरुष बच्चे शामिल हुए। पालकी शोभायात्रा सातवीं लाइन के नेमिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर श्वेतांबर मंदिर, पहली लाइन के तारण तरण चैत्यालय, दूसरी लाइन के पाश्र्वनाथ मंदिर से होकर जयस्तंभ चौक, जवाहर बाजार, तुलसी चौक, लाइन एरिया होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पास स्वागत किया गया। महावीर जिनालय में भगवान का अभिषेक और आरती की गई। आज शाम 7 बजे से महावीर जैन हायर सैकंड्री स्कूल मैदान में एक शाम प्रभु के नाम भजन संध्या में रायपुर के राहुल झावक और साथी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

स्कूल के प्रवेशद्वार का लोकार्पण

धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार जैन एवं श्रीमती उषा जैन ने महावीर हायर सैकंड्री स्कूल के मुख्य द्वार का निर्माण कराया है। लगभग 7 लाख रुपए की लागत से विशाल और भव्य द्वार के शीर्ष पर गाय एवं शेर को एक साथ पानी पीते दिखाया है। अनिल कुमार जैन के सुपुत्र अर्पित जैन ने इस भव्य द्वार को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जैन समाज की ओर से अनिल कुमार जैन परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी और आभार व्यक्त किया।

दोपहर 12 बजे महावीर जैन हायर सैकंड्री स्कूल के नये प्रवेश द्वार का उद्घाटन भी महावीर जयंती के अवसर पर किया। भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर स्वर्गीय अरविंद जैन की स्मृति में उनके भाई अनिल जैन द्वारा निर्मित कराए श्री महावीर जैन हायर सैकंड्री स्कूल न्यास कॉलोनी के नवीन गेट का लोकार्पण स्वर्गीय अरविंद जैन की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू जैन ने किया। इस अवसर पर समाज के अनेक सदस्य और शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे।

जयस्तंभ पर भोजन वितरण किया

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर सकल जैन समाज ने जयस्तंभ चौक पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोजन (भंडारा) किया। सैंकड़ों जरूरतमंदों और अन्य नागरिकों ने इस अवसर पर प्रसादी ग्रहण की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!