26 अप्रैल को विवाह वाले परिवारों से वोट डालने की अपील

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सीईओ हेमंत सूत्रकार एवं ब्लॉक समन्वयक रामकुमार गौर ने शादी वाले परिवारों से संपर्क कर मतदान करने की अपील की है। मतदान केन्द्र रोहना के मतदाओं के परिवार में 26 अप्रैल को होने वाले विवाह में मतदान पर असर नहीं हो इसलिये घर-घर जाकर प्रशासनिक अमला ऐसे परिवारों को प्रोत्साहित कर रहा है।

आज ग्राम रोहना एवं पतलई में जिन परिवारों में 26 अप्रैल को विवाह संस्कार सम्पन्न होना है, उन परिवारों के परिजनों से अनिवार्यत: वोट डालने की अपील की। 26 अप्रैल को ग्राम रोहना में बबली पिता शंकरलाल केवट का विवाह है, इनके परिवार में 08 मतदाता हैं, ग्राम पतलई में शिवम पिता सुरेश यादव का विवाह है इनके परिवार में 04 वोट हैं।

आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार, ब्लॉक समन्वयक रामकुमार गौर, ग्राम पंचायत सचिव विजय चौरे, सहायक सचिव एवं बीएलओ प्रयास गोस्वामी, अनिल मेहरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता मेहरा आंगनवाड़ी सहायिका प्रीति धुर्वे, आशा कार्यकर्ता सरिता धुर्वे द्वारा विवाह वाले दोनों परिवारों से संपर्क कर मतदान करने की समझाइश दी गई। विवाह वाले परिवारों के घर मेहमान आना भी प्रारंभ हो गया है, इसलिये घर पर आये मेहमानों को भी समझाइश दी जा रही है कि मतदान अवश्य करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!