इटारसी। अभिजीत मुहूर्त में श्री राम लला (Shri Ram Lala) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बम भोले दरबार पलकमती नगर (Bam Bhole Darbar Palakmati Nagar) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram), लक्ष्मण (Lakshman), मां सीता (Maa Sita) और हनुमान (Hanuman) की सुसज्जित झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में चयन कालोनी, पलकमती के सैकड़ों महिला-पुरुष बाल वृद्धों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा का हर घर के सामने स्वागत एवं भगवान के स्वरूप की पूजन आरती एवं चढ़ोत्री की गई। यह शोभा यात्रा वैष्णवी मंदिर जमानी रोड पहुंचकर समाप्त हुई।
यात्रा में संतोष दीवान, अशोक कुमार दुबे, एजीपी सत्या चौधरी, अशोक मालवीय, रंजीत सराठे, मृत्युंजय शर्मा, राजेंद्र सराठे, तुषार नेहते, श्री पाटिल, श्री राय, मनोहर तिवारी, संतोष चौरे, सुनीता वर्मा, सविता सराठे, श्रीमती चिमानिया, मधु दीवान, सारिका दुबे, माया लौवंशी, कविता शर्मा, आशा यादव, संध्या सोलंकी, प्रज्ञा शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रामधुन भजन के साथ हिस्सा लिया।