विहिप के मान बंधन, पथ संचलन एवं सभा का कार्यक्रम तय

Post by: Rohit Nage

Program of VHP's respect bandh, road march and meeting decided
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी प्रखंड इटारसी की 23 अक्टूबर को होने वाले मान बंधन,पथ संचलन एवं सभा को लेकर द्वितीय संयुक्त बैठक भरत मंदिर सूरजगंज में हुई जिसमें विहिप जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे ने सभी मातृशक्ति बहनों को मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने एवं जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया।

जिला संयोजिक तरुणा सोनी ने सभी के मध्य कार्य विभाजित कर जवाबदारी तय की। नगर संयोजिका अनिता तिवारी ने सभी से अनुशासन में रहने की अपील की। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा, नगर मंत्री यश शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी, संदीप चौरे, नीतू साहू, अर्चना सतपुते, डॉली सांकरिया, आरती मालवीय, अंजलि नागेश, कुसुम मेहरा, नंदिनी चौहान आदि कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति बहने उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!