आरटीई फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में पीएसए ने की चर्चा

आरटीई फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में पीएसए ने की चर्चा

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (private school association) के पदाधिकारियों ने सत्र 20-21 और 21-22 की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति एवं कक्षा 5 वीं व 8 वीं को बोर्ड किये जाने के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र संचालक से चर्चा की।

जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं नगर अध्यक्ष जाफऱ सिद्दीक़ी ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त दोनों ही विषय पर संचालक ने आश्वाशन दिया है कि वह जल्दी ही आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की राशि का भुगतान स्कूलों को कर दी जाएगी, साथ ही बोर्ड परीक्षा के विषय में भी जल्द निराकरण करेंगे।

पूर्व में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के नाम पीएसए के नीलेश जैन, नटवर पटेल, दीपक अग्रवाल, प्रकाश खंडेलवाल, हरप्रीत छाबड़ा, प्रदीप जैन, रविशंकर नगर, मनोज पटेल, कीर्ति कनौजिया, मीना परसाई, सरोज चौहान, मंजू ठाकुर, आरती जैसवाल, नमिता शर्मा, मनीता सिद्दीक़ी, लोकेन्द्र साहू, धर्मेंद्र रनसूरमा, प्रशांत चौबे, राममोहन मलैया सहित सभी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन दिया गया है। पीएसए के सदस्यों ने निर्णय लिया कि 18 अक्टूबर स्कूल बंद नहीं रखकर पुन: एक बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!