किराना और मिठाई दुकान से खाद्य सुरक्षा विभाग ने उठाए सैंपल

किराना और मिठाई दुकान से खाद्य सुरक्षा विभाग ने उठाए सैंपल

इटारसी। प्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार विभागीय जांच दलों द्वारा जिले में लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है।

आज जांच दल ने इटारसी में अनुविभागीय अधिकारी इटारसी मदन सिंह रघुवंशी के निर्देशन में मुख्य बाजार जयस्तंभ चौक के पास स्थित गोपी स्वीट्स से मावा मिठाई, अग्रवाल स्वीट्स से मावा, विक्रमादित्य ट्रेडर्स से मखाने, नॉवेल्टी फूड सेलिब्रेशन से मिल्क केक व काजू रोल के नमूने जांच के लिए उठाए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इस दौरान जिन दुकानों और कारखाने मे अनियमितताएं पायी गई हैं जिनके लिए नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!