– नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा शिक्षक दिवस पर खेल शिक्षकों का भी सम्मान करेगी नगर पालिका
इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्मदिवस, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले इटारसी (Itarsi) के खेल शिक्षक,कोच, खेल प्रमोटर का सम्मान किया।
जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय उपस्थित थे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी यूनिस सिद्दीक़ी, नगर अध्यक्ष जाफऱ सिद्दीकी, सचिव नीलेश जैन, कोषाध्यक्ष नटवर पटेल भी मंच पर आसीन थे।
इनका हुआ सम्मान
सम्मान समारोह में हॉकी से कोच कन्हैया गुरयानी सचिव डीएचए, युवाओं के लिए प्रेरणा बने राजू मामू हरदुआ तथा गरीबा उस्ताद, क्रिकेट से कोच कॉमेंटेटर राकेश पांडेय, क्रिकेट प्रमोटर अमित जैसवाल, राजीव दुबे बाबूजी एवं चेतन राजपूत, फुटबॉल कोच भागवत राजपूत, कृष्णा साहू एवं अरविंद सिंह ठाकुर तथा वॉलीबाल कोच अशोक साहू का सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
यह कहा नगर पालिका अध्यक्ष ने
मुख्य अतिथि पंकज चौरेे ने कहा कि इस वर्ष नगर पालिका द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में खेल शिक्षक एवं कोच का भी सम्मान किया जायेगा। विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं जिन्होंने विभिन्न खेलों के कोच, खिलाड़ी एवं प्रमोटर का सम्मान किया और सम्मानित हुए जनों को शुभकामनायें दीं।
जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि एसोसिएशन आगामी दिनों में शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन करेगा। नगर अध्यक्ष जाफऱ सिद्दीकी ने कहा कि खेल शिक्षक हमेशा एवं कोच हमेशा सम्मान से रह जाते हैं जबकि किसी खिलाड़ी को बनाने में इनका सबसे बड़ा योगदान होता है। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जागृति भदोरिया, पार्षद राहुल प्रधान, सत्यम अग्रवाल, नीलेश चौधरी भी उपस्थित थे। संचालन मनीता सिद्दीकी ने और आभार प्रदर्शन सचिव नीलेश जैन ने किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नटवर पटेल, लोकेंद्र साहू, घनश्याम शर्मा, चिंटू जैन, मनोज पटेल व एसोसिएशन के पदाधिकारी ओर बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।