अधिकारी-कर्मचारियों का आचरण नागरिकों के साथ अच्छा हो

अधिकारी-कर्मचारियों का आचरण नागरिकों के साथ अच्छा हो

– सभापति मनजीत कलोसिया ने ली सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक
– नगरपालिका में लगेगी शिकायत पेटी, अध्यक्ष और सभापति के पास रहेगी चाबी
इटारसी। नगरपालिका इटारसी (Municipality Itarsi) में जब भी कोई नागरिक समस्या लेकर या अपने अन्य काम कराने आए तो वह लौटते समय मुस्कुराता हुआ वापस जाए, ऐसी कार्य पद्धति अपनानी होगी। आपका आचरण नागरिकों के प्रति अच्छा हो।
यह बात नगर पालिका के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) के सभापति मनजीत कलोसिया ने नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों से कही। वे सभापति बनने के बाद पहली बार बैठक ले रहे थे। बैठक में समिति सदस्य पार्षद श्रीमती मनीषा अग्रवाल, अमित कापरे, संजय ठाकुर, शुभम गौर, अमित विश्वास, कुंदन गौर मौजूद रहे। बैठक के दौरान कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी व अन्य विभाग के कर्मचारी- अधिकारी मौजूद थे।
सभापति मंजीत कलोसिया ने बैठक में कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) की मंशा यह है कि कोई भी व्यक्ति नगर पालिका से निराश होकर नहीं जाए। काम समय सीमा में हों और आवेदन जमा करते वक्त ही सारे दस्तावेज चेक करके ही उसे जमा करें। श्री कलोसिया ने कहा कि जब हितग्राही कुछ दिन बाद आता है, तो आप उसे कहते हैं, फलां दस्तावेज कम है, इसलिए आपका काम नहीं हुआ। अब तक जो हो रहा था ठीक है लेकिन अब ऐसा न हो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नपा ने शिकायत पेटी लगाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में यह दिए निर्देश

  • – हितग्राहियों के प्रति हमारा व्यवहार अच्छा हो।
  • – शिकायत पेटी लगाई जाये अधिकारी-कर्मचारी से संबंधित शिकायत शिकायत पेटी में डाली जाएगी, जिसकी चाबी अध्यक्ष मोहदय व सभापति के पास रहेगी।
  • – हर विभाग का नाम व नंबर होगा, जिसका इंडेक्स नगरपालिका के मुख्य द्वार पर होगा।
  • – हर विभाग अपना रजिस्टर मेंटेन करें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
  • – आदर्श नगरपालिका का उदाहरण पेश करते हुए सभी यूनिफॉर्म में आए व प्रत्येक के नाम का आईकार्ड हो।
Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!