नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश के अनुसार नगर पालिका परिषद में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत जल जनित एवं वैक्टर जनित संक्रामक बीमारियों की रोकथाम/ बचाव हेतु निकाय स्तर पर निरंतर संचालित समग्र स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर आधारित विशेष अभियान जुलाई माह में आयोजन किया जा रहा है।
स्वच्छ शौचालय : सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई और उपयोगकर्ता के व्यवहार में परिवर्तन हेतु सीटीपीटी की सफाई हेतु विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है उपयोग करने वाले नागरिकों से चर्चा और व्यवस्था में सुधार लाने हेतु उनका फीडबैक लिया गया। उपयोग करने वाले नागरिकों को सफाई संबधित जानकारी दी जा रही है।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया की नालों, नालियों के रखरखाव और जलभराव क्षेत्रों को लक्षित करके एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। नालों और जलभराव क्षेत्रों की सफाई हेतु विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवासीय और सार्वजनिक क्षेत्रों की नालियों को पूर्णतया साफ बनाना व उनका निरंतर ररखरखाव करना डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि जल जनित रोगों के प्रति सभी को जागरूक करना नालियों में दवाई का छिड़काव किया गया।