मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। ऐसे में जनसुनवाई भी स्थगित कर दी गई है।

यदि कल मंगलवार को आप जनसुनवाई के लिए जाने का सोच रहे हैं तो आप अपना आवेदन एक बाक्स (Box)में डालकर वापस आ सकते हैं। किसी अधिकारी से सीधे अपनी शिकायत नहीं दे सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। जन सामान्य की सुविधा की दृष्टिगत जनसुनवाई शाखा में एक बॉक्स रखा जाएगा जिसमें आवेदक अपना आवेदन दे सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!