भोपाल। प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रम और विकास योजनाओं के लिए बजट (Budget) की कोई कमी नहीं है। सभी विकास कार्यक्रम और योजनाएं विधिवत जारी रहेंगी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (social media platforms) पर जनकल्याणकारी कार्यक्रम और विकास योजनाओं में कटौती या बंद होने की भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं जो पूर्णत: असत्य हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर योजनायें बंद होने संबंधी खबरें पूरी तरह भ्रामक एवं असत्य है। जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिये शासन के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
शासन की सभी जनकल्याणकारी कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रहेंगी। विकास योजनाएं भी निरंतर जारी रहेंगी। वित विभाग द्वारा वित्तीय अनुशासन के अंतर्गत बजट आवंटन एवं व्यय की कार्ययोजना दिशा निर्देश संबंधी आदेश सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत हर वित्तीय वर्ष में जारी होते हैं। विकास योजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम जनहित में निरंतर जारी रहेंगी।