इटारसी। सिंगरौली (Singrauli) में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (Sub Junior State Level Archery Competition) में भाग लेने वाली नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले की टीम में इटारसी (Itarsi) की आशु जायसवाल (Ashu Jaiswal) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, कीर्ति यादव (Kirti Yadav) एवं यशिका (Yashika) शासकीय हाई स्कूल भीलाखेड़ी की खिलाड़ी का चयन आर्चरी टीम (Archery Team) के लिए हुआ है।
यह तीनों छात्राएं आर्चरी नोडल खेल विद्यालय इटारसी की छात्राएं हैं जिला आर्चरी संघ नर्मदापुरम अध्यक्ष अरुण शर्मा (Arun Sharma) ने कहा कि इटारसी शहर की खिलाड़ी, आर्चरी में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने लगे हैं। नोडल खेल विद्यालय इटारसी में आर्चरी के खिलाडिय़ों को बारीकियोंं से आर्चरी खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसी का परिणाम है कि अब जिला, राज्य, संभाग की टीमों में इटारसी के खिलाड़ी भी अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
तीनों खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सिंगरौली में नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें वरीयता स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी, आगामी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम से चयन होकर भाग लेंगे। जिला तीरंदाजी टीम की कोच मैनेजर सृष्टि मालवी, दीनदयाल यादव रहेंगे।
खिलाडिय़ों के चयन होने पर रवि मिश्रा, अश्वनी मालवी, अर्पण दुबे, सूरजनंद, गुंजन शर्मा, पलक गोस्वामी, मुस्कान चौहान, रिया नरबरे, दिव्या धुर्वे, मुस्कान कश्यप, प्रेरणा मालवीय, निकिता राजपूत, नंदनी मिर्धा आदि तीरंदाजी संघ के सदस्यों ने बधाई दी।