रेलवे के बुकिंग क्लर्क के साथ मारपीट, आज दोपहर में ज्ञापन देंगे कर्मचारी

Rohit Nage

इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) के टिकट बुकिंग कार्यालय (Ticket Booking Office) में पदस्थ सीनियर बुकिंग क्लर्क प्रशांत शर्मा (Prashant Sharma) के साथ चार अज्ञात युवकों में नाला मोहल्ला ग्वालबाबा मंदिर (Gwalbaba Temple) के पास बीती रात करीब 10 बजे उस वक्त मारपीट की, जब वे नयायार्ड (Newyard) से ड्यूटी पर रेलवे स्टेशन आ रहे थे।

घटना के विरोध में कर्मचारी नेता आज एफआईआर कराने की मांग लेकर जीआरपी (GRP) और स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन देंगे। ग्वाल बाबा मंदिर के पास चार लड़कों ने बीती रात उन्हें रोककर जमकर उनके साथ मारपीट की। श्री शर्मा ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत जीआरपी इटारसी में लिखित आवेदन देकर की है। कर्मचारी नेता प्रीतम तिवारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जीआरपी थाने और स्टेशन मैनेजर को आज दोपहर 12 ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी रेलकर्मचारी एकत्र होकर अपनी एकता और शक्ति को बताएं एवं किसी अन्य रेलवे कर्मचारियों के साथ ऐसी घटना न हो इसके लिए सभी एक साथ आगे बढ़ें? ज्ञापन देने मुख्य रूप से मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मंडल संगठन सचिव मनोज रैकवार, मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, भूमेश माथुर, नितेश देवड़ा, मुबारक अली, सरताज हुसैन, सज्जन यादव, प्रदीप मालवीय, सुरेश धूरिया, उमेश निकम, दीपक कुमार और ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!