रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

इन स्टेशनों के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे

इटारसी। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के मध्य 1-1 ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 02190 जबलपुर-नांदेड़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन 07 मई (शनिवार)को जबलपुर स्टेशन से 23 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटनी मुड़वारा स्टेशन 00:15 बजे, दमोह स्टेशन 01:50 बजे, सागर स्टेशन 02:50 बजे, बीना स्टेशन 04:30 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 05:11 बजे, विदिशा स्टेशन 05:40 बजे, भोपाल स्टेशन 07:10, होशंगाबाद स्टेशन 09 बजे, इटारसी 09:35 बजे, हरदा 10:35 बजे, खंडवा 12:30 बजे, भुसावल 14:35 बजे, मनमाड 17:05 बजे, औरंगाबाद 18:55 बजे, जालना 19:48 बजे, परभणी 22:28 बजे, पांढुर्ना 23:02 बजे और तीसरे दिन नांदेड़ 00:30 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02189 नांदेड-जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को नांदेड़ स्टेशन से 21:30 बजे रवाना होकर, पांढुर्ना स्टेशन 22 बजे, परभणी स्टेशन 22:28 बजे पहुंचकर अगले दिन जालना स्टेशन 00:18 बजे, औरंगाबाद स्टेशन 01:20 बजे, मनमाड स्टेशन 04:10 बजे, भुसावल स्टेशन 06:35 बजे, खंडवा स्टेशन 10:10 बजे, हरदा स्टेशन 11:58 बजे, इटारसी स्टेशन 13:20 बजे, होशंगाबाद स्टेशन 13:48 बजे, भोपाल स्टेशन 14:50 बजे, विदिशा स्टेशन 15:25 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 15:53 बजे, बीना स्टेशन 17 बजे, सागर स्टेशन 18:20 बजे, दमोह स्टेशन 19:25 बजे, कटनी मुड़वारा स्टेशन 21:20 बजे और जबलपुर स्टेशन 22 बजे पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News